earthquake
File Pic

    Loading

    अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Katch) जिले में रविवार को 3.9 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने बताया कि जान या माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

    गांधीनगर स्थित भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 43 मिनट पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया और यह कच्छ जिले से 19 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्वी भाचाऊ में 14.2 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

    उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र में एक दिन पहले शनिवार को भी दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था और उसका केंद्र भाचाऊ से 21 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व में था। राज्य के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, कच्छ जिला ‘‘बहुत अधिक जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र” में स्थित है। इस जिले में जनवरी 2001 में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे काफी तबाही हुई थी।