Hanuman Beniwal accuses Vasundhara, says- 'Gehlot government is saving by calling legislators'

Loading

जयपुर: राजस्थान में शुरू सियासी संकट और गहराता जा रहा है. कांग्रेस जहां भाजपा पर सरकार गिराने का आरोप लगा रही है, वही भाजपा सहयोगी दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे पर गहलोत सरकार बचाने का आरोप लगाया है, उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘ पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही है, राजे द्वारा कोंग्रेस के कई विधायको को इस बारे में फोन भी किए गए!’ 

वसुंधरा पर गहलोत के साथ गठजोड़ का आरोप लगते हुए सांसद ने कहा, ‘प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है!’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘ पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने राजस्थान कांग्रेस  में उनके करीबी विधायको से फ़ोन पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही, सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायको को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास है !

बता दें कि हनुमान बेनीवाल वसुंधरा के पुराने आलोचक रहे है. पिछले कई सालों से वह वसुंधरा पर गहलोत के साथ गठजोड़ का आरोप लगाते आ रहे है. लेकिन मौजूदा समय में उनका यह आरोप लगाना बहुत मायने रखता है. इस दौरान उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह को टैग भी किया.