स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा – देश में पॉजिटिविटी रेट हुआ 14.10 प्रतिशत, 199 जिलों में मामलों में आई कमी

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामलों में पिछले कई दिनों से गिरावट जारी है। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) ने कोरोना वायरस की स्थिति को को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जानकारी देते हुए संयुक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल (Lov Agrawal) ने बताया कि, “कोरोना पॉसिटिविटी रेट गिरकर 14.10 प्रतिशत हो गया है, वहीं 199 जिलों ऐसे हैं जहां लगातर मामलों में कमी आरही है।”

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “3 मई को रिकवरी रेट 81.7% थी, जो अब बढ़कर 85.6% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 4,22,436 रिकवरी दर्ज की गई, जो देश के लिए सबसे अधिक है। कोरोना की रिकवरी में एक स्पष्ट सकारात्मक रुझान देखा जा सकता है।” उन्होंने कहा, “आज देश में केस पॉजिटिविटी रेट गिरकर 14.10 प्रतिशत पर आ गया है।”

     कुल आबादी का 1.8 प्रतिशत कोरोना से प्रभावित

    मंत्रालय ने कहा, “भारत की कुल आबादी का 1.8% अब तक कोरोना से प्रभावित हुए है, जबकि संयुक्त राज्य अमेरिका में यह 10.1%, फ्रांस में 9%, ब्राजील में 7.3% है। बड़ी संख्या में मामलों के बावजूद, हम 2% से कम आबादी में प्रसार को रोकने में सक्षम हैं। कंटेनमेंट पर लगातार ध्यान देना महत्वपूर्ण हैं।” उन्होंने आगे कहा, “देश के 199 जिलों में पिछले 3 सप्ताह से नए मामलों में लगातार गिरावट और सकारात्मकता दिखा रहे हैं।”

    दैनिक मामलो में 27 प्रतिशत की कमी

    लव अग्रवाल ने कहा, “देश में पिछले 24 घंटों में प्रतिदिन 2,63,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए। भारत में 7 मई (4,14,000) को नोट किए गए एकल-दिवसीय मामलों के उच्चतम शिखर से 27 प्रतिशत की कमी आई है।”

    आठ राज्यों में एक लैह से कम मामले 

    स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “1,00,000 से अधिक सक्रिय मामले घटकर अब केवल 8 राज्यों में रह गए हैं। 50,000-1,00,000 के बीच सक्रिय मामले वाले राज्य 10 हो गए हैं। दिल्ली में 50,000 से कम सक्रिय मामले हो गए हैं। 50,000 से कम सक्रिय मामले वाले 18 राज्य हैं।”

    पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहा पॉजिटिविटी रेट 

    मंत्रालय ने कहा, “22 राज्य ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी 15% से अधिक है। 5%-15% पजिटिविटी वाले 13 राज्य हैं। 1 राज्य में 5% से कम पॉजिटिविटी है। दिल्ली में साप्ताहिक पॉजिटिविटि 25% से घटकर 13.6% हो गई है।”

    उन्होंने कहा, “मेघालय, त्रिपुरा, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और मणिपुर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है। महाराष्ट्र में पॉजिटिविटी 25.5% से घटकर 15.9%, उत्तर प्रदेश में 16.6% है, दिल्ली में 13.6%, मध्य प्रदेश में 15.2%, बिहार में 7.4% और छत्तीसगढ़ में 11% रह गई है।”

    टास्क फोर्स में दवा की जांच करेंगे

    डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘एंटी-कोविड ड्रग 2DG’ पर नीति आयोग के सदस्य-स्वास्थ्य डॉ वीके पॉल ने कहा, “हम उपचार प्रोटोकॉल में इसे जोड़ने के लिए कोविड नेशनल टास्क फोर्स में दवा की जांच करेंगे। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमति दी है।”