File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। यहां के रायगढ़ जिले में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालत बन गए हैं। वहीं भारी बारिश से जिले में भूस्खलन से कुल 36 लोगों की मौत हो गई। इस बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) (IMD) ने केरल (Kerala) के कई जिलों में भारी बारिश (Very Heavy Rain) होने की चेतावनी दी है। 

    मौसम विभाग ने केरल के इडुक्की, कोझीकोड और वायनाड जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा त्रिस्सूर और पलक्कड़ के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है।

    ऑरेंज अलर्ट का मतलब इडुक्की, कोझीकोड और वायनाड में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा त्रिस्सूर और पलक्कड़ में माध्यम दर्जा की बारिश हो सकती है।

    मौसम विभाग के अनुसार इडुक्की, मलप्पुरम, कन्नूर, वायनाड, कासरगोड और कोझिकोड इन छह जिलों में अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसका मतलब यहां अगले तीन दिन भारी बारिश होने का अनुमान है।

    वहीं तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, अलाप्पुझा, त्रिस्सूर और पलक्कड़ के लिए मौसम विभाग ने ग्रीन अलर्ट जारी किया है। मतलब यहां अगले तीन दिन मध्यम दर्जा की बारिश होने का अनुमान है।