Hospitals do not need to buy oxygen cylinders themselves, Delhi government is buying: Government order

Loading

 नयी दिल्ली.  दिल्ली सरकार ने अपने अधीन आने वाले अस्पतालों को निर्देश दिया कि वे कोविड-19 के मरीजों के लिए अपने स्तर पर ऑक्सीजन सिलेंडर तथा सकेंद्रक (कन्संट्रेटर) नहीं खरीदें क्योंकि ये उपकरण सरकार उनके लिए खरीद रही है। एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया।

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में अपने अधीन आने वाले सभी कोविड अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों को अस्पतालों के सभी बेड के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की व्यवस्था करने को कहा था। सरकार की तरफ से हालांकि शनिवार को आए आदेश में कहा गया, ‘‘स्वास्थ्य विभाग 18,000 डी-टाइप सिलेंडर, 3,000 बी-टाइप सिलेंडर और करीब 3,000 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की खरीद की प्रक्रिया कर रहा है।” इसमें आगे कहा गया, ‘‘सिलेंडर और कन्संट्रेटर जल्द ही खरीद लिए जाएंगे। इन्हें संबंधित अस्पतालों में जरूरत के मुताबिक आवंटित किया जाएगा।”