बिना मोबाइल नंबर के ऐसे डाउनलोड करें Aadhaar Card, जानें प्रोसेस

    Loading

    नई दिल्ली. सरकारी और गैर सरकारी कामों में आधार कार्ड (Aadhar card) और बैंक अकाउंट (Bank account) दोनों ही बेहद जरूरी हैं। LPG सब्सिडी हो या पेंशन, सरकारी योजना के लाभ के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी होता है। यदि ऐसे में आधार कार्ड कही गुम हो जाएं तो  हमारी दिक्कतें बढ़ जाती है, खासकर जब आपको अपना मोबाइल नंबर याद न हो। UIDAI ने उपभोक्ताओं को एक खास सुविधा दी है, जिसके जरिये आप बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे ?

    भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के नियमा अनुसार, आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य नहीं है।   जिनके पास अपने आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, वे यूआईडीएआई की वेबसाइट – uidai.gov.in पर लॉग इन करके अपनी विशिष्ट 12 अंकों की पहचान संख्या ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। 

    बिना मोबाइल नंबर के ऑनलाइन डाउनलोड करें आधार कार्ड

    • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट – uidai.gov.in पर लॉग इन करें। 
    •  उसके बाद “माई आधार” (My Aadhaar) विकल्प चुनें। 
    • अब Order Aadhaar Reprint पर क्लिक करें। 
    •  फिर 12 डिजिट की आधार संख्या या 16 अंकों वाले VID नंबर भरें, उसके बाद सेक्योरिटी कोड डालें। 
    •  इसके बाद ‘My Mobile number is not registered’ ऑप्शन पर क्लिक करें। 
    • अब आप मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके आधार नंबर के साथ पंजीकृत नहीं है। 
    •  Send OTP पर क्लिक करें। 
    • नियम और शर्तें विकल्प के सामने बॉक्स में चेक-इन करें। 
    • अब Submit बटन पर क्लिक करें। 
    • ऑथेंटिकेशन के बाद आपके कंप्यूटर मॉनीटर पर ‘Preview Aadhaar Letter’ आएगा। 
    •  इसके बाद ई-आधार डाउनलोड के लिए पेमेंट करें। 
    • अपने ई-आधार का पीडीएफ डाउनलोड करें। 

    जारी किया था PVC कार्ड

    UIDAI ने कार्ड की सुरक्षा को ध्यान में रखकर  Aadhaar PVC कार्ड की शुरुआत की गई है। UIDAI की वेबसाइट से आधार कार्डधारक नया PVC Card ऑर्डर कर सकता है। UIDAI ने जानकारी दी है कि, नए पोलिविनाइल क्लोराइड (PVC) Aadhaar Card को कैरी करना बहुत आसान है। इसका साइज काफी छोटा होता है आप इसे वॉलेट में आराम से रख सकते हैं।