आधार कार्ड खो जाने पर अब डेटा की न करें चिंता, ऐसे करें लॉक और अनलॉक

    Loading

    नई दिल्ली. आधार कार्ड (Aadhaar Card) आपके महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। आधार कार्ड पर नाम, लिंग, पते की जानकारी होने के साथ आपके बायोमीट्रिक्स डेटा भी होते हैं। आधार डेटा हैकिंग से बचने के लिए सरकारी एजेंसी UIDAI यूजर्स को अपना आधार बायोमीट्रिक्स ऑनलाइन लॉक करने की सुविधा देती है। जिससे आप अपने आधार कार्ड के बायोमीट्रिक्स डेटा को ऑनलाइन UIDAI की वेबसाइट और mAadhaar ऐप के जरिए लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। 

     UIDAI के अनुसार, आधार बायोमीट्रिक्स को लॉक करने के बाद कोई आपके आइडेंटिटी को ऑथेंटिकेट नहीं कर पाएगा। आधार बायोमीट्रिक्स लॉक और अनलॉक करने का प्रोसेस बहुत आसान है। आइए जानते हैं। 

    आधार बायोमीट्रिक्स डेटाऑनलाइन ऐसे करें लॉक

    • सबसे पहले सरकारी एजेंसी UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं। 
    • वेबसाइट में होम पेज पर My Aadhaar सेलेक्ट करें। 
    • अब आधार सर्विसेज (Aadhar Services) पर लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक्स पर क्लिक करें। इससे नया पेज ओपन होगा, वहां बॉक्स पर टिक करें। 
    • नई स्क्रीन पर आपको 12 अंक का आधार कार्ड नंबर और captcha कोड डालना होगा। 
    • इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। वह डालकर सबमिट कर दें। 
    • अब नए पेज पर इनेबल लॉकिंग फीचर पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपका बायोमीट्रिक लॉक हो जाएगा। 

    बायोमीट्रिक्स लॉक होने के बाद के बाद आप इसे जरूरत पढ़ने पर अनलॉक भी कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस भी काफी आसान है। ऐसे ऑनलाइन अनलॉक करें अपना आधार बायोमीट्रिक्स डेटा…

    • सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं।
    • होम पेज पर My Aadhaar को सेलेक्ट करें। अब आधार सर्विसेज में से लॉक/अनलॉक बायोमीट्रिक्स को क्लिक करें। 
    • इतने में नया पेज खुलेगा। वहां आपको बॉक्स में टिक करना होगा। 
    • नई स्क्रीन पर आपको 12 अंक का आधार कार्ड नंबर और Captcha कोड डालना होगा। 
    • सारे डीटेल्स डालने के बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा। 
    •  OTP आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आएगा। ओटीपी डालकर आपको सबमिट करना होगा। 
    • नए पेज पर आपको Unlock बायोमीट्रिक्स पर क्लिक करना होगा।

    क्लिक करते ही आपका आधार बायोमीट्रिक्स 10 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा। बायोमीट्रिक्स के लॉक होने जानकारी, जैसे तारीख और समय आपकी स्क्रीन पर आएगा। इसके बाद आपका बायोमीट्रिक्स ऑटोमैटिकली लॉक हो जाएगा।