In 2008 a petition was filed in the Supreme Court against the compromise between the Congress and the Communist Party of China
File Photo

Loading

नई दिल्ली: भारत और चीन के बाच चल सीमा विवाद के बीच बुधवार को 2008 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के बीच हुए समझौता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. एक स्थानीय वकील ने यह याचिका दायर की है. 
 
दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि वह आदेश दे की इस समझौते को गैर कानूनी गति विधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत एनआईए से इसकी जाँच कराई जाए. जिससे यह पता चल सके की दोनों के बीच क्या समझौता हुआ था. इस दायर याचिका में  सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी समेत कई काँग्रेसी नेताओं के नाम जोड़े गए है.

क्या है मामला:  
2008 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी और उनके पुत्र राहुल गाँधी ने चीन का दौरा किया था. इस दौरे में कांग्रेस और चीन की सरकार के बीच समझौता हुआ था.