In India, new cases of Kovid-19 crossed 17,000 in a day, the death toll was 15,301
File Photo

Loading

 नयी दिल्ली.  देश में शुक्रवार को कोविड-19 के नए मामले 17,000 के पार चले गए जो एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 4,90,401 पर पहुंच गई जबकि 407 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 15,301 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 17,296 मामले सामने आए हैं। देश में अब भी 1,89,463 लोग संक्रमित हैं जबकि 2,85,636 लोग स्वस्थ हो गए हैं तथा एक मरीज देश छोड़कर चला गया है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘अभी तक करीब 58.24 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।”

संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी भी शामिल हैं। शुक्रवार सुबह तक जिन 407 लोगों की मौत हुई उनमें से 192 लोगों की महाराष्ट्र में, दिल्ली में 64, तमिलनाडु में 45, गुजरात में 18, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में 15-15, आंध्र प्रदेश में 12, हरियाणा में 10, मध्य प्रदेश में आठ, पंजाब में सात, कर्नाटक में छह, तेलंगाना में पांच, राजस्थान में चार और जम्मू कश्मीर में दो लोगों की मौत हुई। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से एक-एक शख्स की मौत हुई।