voting
Representative Pic

Loading

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में पहले चरण (First Phase Election) के मतदान प्रतिशत को चुनाव आयोग (Election Commission) ने जारी कर दिए हैं. गुरुवार को जारी नए आंकड़े के अनुसार पहले चरण में  55.69 प्रतिशत लोगों ने किया अपने मताधिकार का उपयोग किया है. ज्ञात हो कि बुधवार को 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान हुआ है.

चुनाव आयोग ने कहा, “2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदाता मतदान 54.94% था. 2019 के लोकसभा चुनाव में 53.54% मतदाता मतदान दर्ज किया गया. तो, इस साल विधानसभा चुनाव के चरण 1 में मतदाता विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों की तुलना में अधिक है.”

तीन चरणों में मतदान 

चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का निर्णय लिया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को हुआ है. वहीं दुसरे और तीसरे चरण का मतदान क्रमशः तीन और सात नवंबर को होगा. 10 नवंबर को चुनाव के परिणाम आएंगे.

मतदारों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 06 हजार 096 

पहले चरण के मतदान में निर्वाचकों की संख्या 2 करोड़ 14 लाख 06 हजार 096 थी, जिसमें पुरुषों की संख्या 1,12,76,396, महिलाओं की संख्या 1,01,29101 तथा थर्ड जेंडर की संख्या 599 थी. आयोग ने 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 31,371 मतदान केन्द्र 16,730 भवनों में थे, जिनमें से 2856 भवन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में थे.