Rahul Gandhi
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: भारत-चीन सीमा विवाद (India-China Border Issue) को लेकर समय-समय पर सियासी बयानबाजी देश में होती रहती है। कांग्रेस (Congress) इस मसले को लेकर लगातार सरकार को घेरती आयी है। इसी कड़ी में एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर केंद्र और पीएम मोदी को घेरा है। राहुल ने ट्वीट कर यह भी कहा कि चीन को जो जमीन दी गई है वह हम वापस कब हासिल कर रहे हैं?

    राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी व उनके चापलूसों ने हज़ारों किलोमीटर भारतीय भूमि चीन को सौंप दी। हम इसे कब वापस हासिल कर रहे हैं? इसके साथ ही राहुल गांधी ने भारत और चीन के बीच सीमा मसले पर 12वें दौर की सैन्य वार्ता बिना किसी नतीजे के खत्म होने का भी जिक्र किया है। 

    राहुल गांधी का ट्वीट-

    गौरतलब है कि राहुल गांधी ने इससे पूर्व भारत-चीन सीमा विवाद पर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि चीन से कैसे निपटा जाए। इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने यह भी कहा था कि चीन की हरकतों को नजरअंदाज करने से भविष्य में दिक्कतें पैदा होंगी।