Corona

Loading

नयी दिल्ली. कोरोना वायरस संक्रमण के शनिवार को 65,002 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 25 लाख के पार हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, अब तक सामने आए संक्रमण के मामलों में से करीब 18 लाख लोग स्वस्थ हो चुके है और लोगों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 71.61 प्रतिशत हो गई है।

भारत में सात अगस्त से रोजाना 60,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। केवल 11 अगस्त को संक्रमण के 53,601 मामले सामने आए थे। शनिवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 996 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 49,036 हो गई है।

देश में संक्रमण से मृत्युदर गिरकर 1.94 प्रतिशत रह गई है। देश में इस समय 6,68,220 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है। यह संख्या कुल मामलों का 26.45 प्रतिशत है। इसके अलावा, 18,08,936 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख के पार हो गई थी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार 14 अगस्त तक कुल 2,85,63,095 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,68,679 नमूनों की जांच की गई।