Unknown genes have been identified in Corona: study

Loading

नयी दिल्ली. भारत (India) में एक दिन में कोरोना (Corona) के 83,809 नये मामले सामने आने के बाद मंगलवार को संक्रमितों कोरोना (Corona) की संख्या 49 लाख के पार पहुंच गई । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। इसके अनुसार 38.59 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने की दर सोमवार को 78.28 प्रतिशत हो गई।

मंत्रालय द्वारा प्रदत्त आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 49,30,236 हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,054 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 80,776 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। आंकड़े के अनुसार देश में अभी 9,90,061 मरीजों का इलाज चल रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक अब तक कुल 5.83 करोड़ नमूनों की जांच हुई है जिनमें से 10.73 लाख नमूनों की जांच सोमवार को की गई।