Scientists detect various types of cardiac damage in Covid-19 patients: Report
PTI Photo

Loading

नयी दिल्ली. भारत (India) में कोरोना (Corona) के मामले 57 लाख के पार हो गए हैं, वहीं 46 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.55 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार एक दिन में कोविड-19 के 86,508 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 57,32,518 हो गए हैं।

वहीं पिछले 24 घंटे में 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 91,149 हो गई। देश में अभी तक 46,74,987 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 1.59 प्रतिशत है। आंकड़ो के अनुसार देश में अभी 9,66,382 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों को 16.86 प्रतिशत है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 23 सितम्बर तक कुल 6,74,36,031 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,56,569 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।