India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश में लगातार कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। भारत में एक दिन में कोरोना से रिकॉर्ड मौतों हुई हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 4329 मौतें हुई हैं। हालांकि कोरोना के नए मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। भारत में पिछले 24 घंटों में 2,63,533 नए केस सामने आए हैं और ये लगातार दूसरे दिन नए केस 3 लाख से कम आए हैं।  लेकिन अब भी कोरोना मरीजों के मरने का सिलसिला जारी है। हालाँकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना के नए केस में कमी दिखी हैं, जबकि मौतों का ग्राफ अब भी नीचे नहीं आया है।

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 24 घंटे में 1,01,461 मरीजों के कम होने के बाद भारत में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 35,16,997 हो गई है।  मंत्रालय ने कहा कि भारत में इलाज करा रहे कुल 75 फीसदी मरीज  कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में हैं। मंत्रालय ने कहा कि 26 दिन बाद एक दिन में भारत में तीन लाख से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    नए मामलों में औसत गिरावट आई

    नौ मई के बाद से रोजाना नए मामलों में औसत गिरावट आई है। बीते 24 घंटे में सामने आए मामलों में से 75.95 फीसदी महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 34,389 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसके बाद तमिलनाडु में 33,181 मरीज मिले हैं।

    आंकडें इस प्रकार हैं-

    बीते 24 घंटे में नए केस- 2,63,533   

    – बीते 24 घंटे में मौतें- 4329

    – देश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा- 2,52,28,996

    – अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,15,96,512

    – अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या- 2,78,719   

    – देश में कोरोना एक्टिव केस- 33,53,765   

    – कुल वैक्सीनेशन – 18,44,53,149 

    दिल्ली, महाराष्ट्र में कोरोना का हाल-

    दिल्ली –

    दिल्ली (Delhi) में बीते एक हफ्ते में कोरोना वायरस से 91,500 से ज्यादा मरीज उबरे हैं जबकि इस अवधि में कोविड-19 (Covid-19) के 70,000 नए मामले आए हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल मामले नौ मई को 13.23 लाख से बढ़कर 16 मई को 13.93 लाख हो गए। इस अवधि में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की सख्या 12.17 लाख से बढ़कर 13.09 लाख हो गई। आंकड़ों के अनुसार, आठ मई के बाद से संक्रमण के नए मामलों की तुलना में संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही।

    Maharashtra Corona Update

    महाराष्ट्र-  

    महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में की स्पीड कम होती जा रही है। लगातार मामलों में गिरावट के साथ-साथ रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है, जिससे सरकार थोड़ी राहत की सांस ले रही है। हालांकि राज्य में कोरोना से मौत का सिलसिला अभी भी जारी है। मृत्यु दर और बढ़ते ही जा रहा है। राज्य में रोजाना 900 से अधिक मौतें हो रही है, जो एक चिंता का विषय है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 516 लोगों की मौत हुई है, जबकि 26 हजार 616 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में 48 हजार 211 लोग कोरोना से उबरे हैं। इसके अलावा राजधानी मुंबई (Mumbai) और उपराजधानी नागपुर (Nagpur) में भी कोरोना के मामले कम आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में इन दोनों शहरों में 2211 नए मामले सामने आए आए हैं और 78 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। यह जानकारी सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी।