Hurriyat Conference said - ready to fully support India-Pakistan peace initiative

Loading

श्रीनगर: अलगाववादी संगठन (Separatist Organization) हुर्रियत कान्फ्रेंस (Hurriyat Conference) के नरमपंथी धड़े ने शनिवार को कहा कि कश्मीर (Kashmir) मुद्दे को सुलझाने और नियंत्रण रेखा (LOC) के नजदीक बसे लोगों ‘‘निरर्थक खून-खराबे” को रोकने के लिए भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) को बातचीत करनी चाहिए।

मीरवाइज उमर फारूक (Mirwaiz Umar Farooq) नीत धड़े ने बयान जारी कर शुक्रवार को नियंत्रण रेखा पर बढ़े तनाव और कई लोगों की जाने पर अफसोस और निराशा जताई।

बयान में कहा गया, ‘‘हुर्रियत एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की सरकारों का आह्वान करता है कि वे युद्ध की भाषा छोड़ कश्मीर मुद्दा सुलझाने के लिए बातचीत की मेज पर आएं और चारों ओर इंसानों के निरर्थक खूनखराबे को खत्म करें।”