69 cases JN.1 variant of Covid reported in country till December 25
Representative Image

    Loading

    नयी दिल्ली. देश (India) में फिलहाल कोरोना (Corona) की दूसरी लहर नें अब आम जन की चिंता बढ़ा दी है। वहीं देश में अब पांचवीं बार चार लाख से ज्यादा कोरोना के मामले आए हैं और यह लगातार चौथी बार हो रहा है जब भारत में कोरोना के मामले चार लाख से ऊपर आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो बीते  24 घंटे के दौरान देश में रिकॉर्ड 4133 लोगों की मौतें हुई हैं और इसी दौरान 409,300 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह से देश में अब तक कुल 2,42,398 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। जबकि 2,22,95,911 लोग अब तक इस भयानक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। 

    क्या है देश का हाल :

    अगर हम स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो , देश में रोजाना करीब एक लाख से ज्यादा सक्रिय मरीजों का इजाफा देखने का मिल रहा है। इधर बढ़ते मामलों के बीच स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में कमी ने संकट को और बढ़ा दिया है। देश में कोरोना की स्वास्थ्य दर गिरकर 81.90 %पर पहुंच गई है। इस दौरान 3,86,207 मरीज इस भयानक संक्रमण से उबरे हैं । वहीं एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 93.89 % फीसदी थी। 

    80 %सक्रिय मामले सिर्फ इन 12 राज्यों में :

    देश में फ़िलहाल 37.23 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं। जबकि इनमें से 80.68% मामले सिर्फ 12 राज्यों में हैं। इस्न्मे सबसे अधिक महाराष्ट्र में  6। 28 लाख, कर्नाटक में 5.48 लाख, केरल में 4.17 लाख, यूपी में 2.45 लाख और राजस्थान में 1. 99 लाख सक्रिय मामले हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।

    इन 10 राज्यों में 70 % नए मामले आए :

    वहीं बीते  24 घंटे के दौरान देश के दस राज्यों में 70.77 % कोरोना के नए मामले देकेहें गए हैं । इनमें सबसे ज्यादा 56,578 महाराष्ट्र में, 47,563 कर्नाटक में, 31,971 केरल में, 26,636 उत्तरप्रदेश  में कोरोना के मामले आए। इसके साथ ही तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश और हरियाणा में भी अब कोरोना के नए मामलों में वृद्धि जारी है, जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है।