Vaccination

    Loading

    नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बढ़ते संक्रमण के साथ ही टीकाकरण (Vaccination) की प्रक्रिया और भी तेज कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 8.70 करोड़ (8,70,77,474) से अधिक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। इसी तेजी के चलते भारत (India) ने अमेरिका (America) को वैक्सीनेशन की रफ्तार के मामले में पीछे छोड़ दिया है। 

    मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, अब तक कुल 89,63,724 स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। वहीं, वैक्सीन की दोनों खुराक लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 53,94,913 हो गई है। साथ ही फ्रंटलाइन वर्कर्स की बात की जाए तो टीके की पहली खुराक लेने वालों की संख्या 97,3,12,826 और दोनों खुराक लेने वालों की संख्या 43,12,826 हो चुकी है। 

    आयु वर्ग से टीकाकरण के आंखड़ों पर ध्यान दिया जाए तो अभी तक 45-59 वर्ष की आयु वाले 2,18,60,709 लोग टीके की पहली डोज ग्रहण कर चुके हैं और दोनों खुराक लेने वालों की संख्‍या 4,31,933 है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले 5,37,5,953 लोगों को पहली और 10,00,787 लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। यह सारे आंकड़े 7 अप्रैल की सुबह 11:46 बजे तक के हैं।

    ज्ञात हो कि, भारत में पिछले 24 घंटे में दोबारा एक लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कुल 1,15,736 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। देश के 80 प्रतिशत से अधिक मामले – महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और केरल से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 55,469 मामले सामने आए हैं। इसके पीछे छत्तीसगढ़ 9,921 मामले और कर्नाटक में 6,150 कोरोना संक्रमण के केस सामने आए हैं।

    देश में फिलहाल कोरोना के 8,43,473 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में कुल सक्रिय केस लोड की शुद्ध संख्या 55,250 दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक 1,17,92,135 मरीज ठीक कोरोना से उबर चुके हैं।