Shadow Corona wreaked havoc on railways too, 1952 employees killed so far, 1000 workers getting infected daily
File

    Loading

    नई दिल्ली. इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने होली के त्योहार को देखते हुए ट्रेन सेवाओं की सुविधा बढ़ा दी है। कोविड स्पेशल ट्रेनों (Covid-19 Special Train) को परिचालन  रेलवे ने जून एक बढ़ा दिया है। बता दें कि, इन ट्रेनों की समय सीमा मार्च तक ही तय की गई थी जिसे बढ़कर जून तक कर दिया है। यानि यात्री अब जून तक रेलवे सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। रेलवे यात्रियों को केवल कंफर्म टिकट के साथ यात्रा करने कीअनुमति होगी। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और रेलवे द्वारा कोरोना गाइडलाइंस जारी किया गया है, जिसे यात्रा के समय अनिवार्यता से पालन करना होगा। 

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर त्रिवेंद्रम और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच फेस्टिवल स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय किया गया है। यह ट्रैन 2 फेरे लेगी। रेलवे (Holi Special Train) के अनुसार निजामुद्दीन-त्रिवेंद्रम सेंट्रल स्पेशल ट्रेन (संख्या 04034) शुक्रवार, 26 मार्च 2021 को निजामुद्दीन से सुबह 5 बजे रवाना होगी और रविवार को सुबह 4.55 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी। इसी प्रकार त्रिवेंद्रम सेंट्रल-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन (संख्या 04033) बुधवार, 31 मार्च 2021 को त्रिवेंद्रम से रात 12.30 बजे रवाना होगी और अगली रात 10.40 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। 

     ट्रैन परिचालन का समय जून 2021 तक बढ़ा

    • ट्रेन संख्या 09271/72 बांद्रा टर्मिनल -पटना- बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 
    • ट्रेन संख्या 02913/14 बांद्रा टर्मिनल-सहरसा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 
    • ट्रेन संख्या 02929/30 बांद्रा टर्मिनल-जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन 
    • ट्रेन संख्या 09027/28 बांद्रा टर्मिनल-जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
    •  ट्रेन संख्या 09017/18 बांद्रा टर्मिनल-हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
    •  ट्रेन संख्या 09057/58 उधना-मंडुआदीह-उधना स्पेशल ट्रेन

    जबलपुर-बांद्रा टर्मिनल-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (02134/02133) के परिचालन समय को मई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।  

    पश्चिम रेलवे ने होली के मौके पर भी कई ट्रेनों के समय में विस्तार किया है। जिसमें यशवंतपुर से भागलपुर, गांधीधाम से भागलपुर, पुरी से जयनगर, पुरी से पटना के लिए ट्रेनें शामिल की गई है। 

    •  गाड़ी संख्या 02253- यशवंतपुर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 03 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 26 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    •  गाड़ी संख्या 02254- भागलपुर-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 07 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    • गाड़ी संख्या 09451- गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 07 मई 2021 से बढ़ाकर 25 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    • गाड़ी संख्या 09452- भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 10 मई 2021 से बढ़ाकर 28 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    •  गाड़ी संख्या 08419- पुरी-जयनगर स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 01 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 24 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    • गाड़ी संख्या 08420- जयनगर-पुरी स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 03 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 26 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    • गाड़ी संख्या 08449- पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 05 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 28 जून 2021 तक कर दिया गया है। 
    • गाड़ी संख्या 08450- पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय को 07 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 30 जून 2021 तक कर दिया गया है। 

     

    दक्षिण रेलवे ने भी कई ट्रेनों की समय सीमा बढ़ाई है। जिसमें महाराष्ट्र गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक समेत कई राज्यों को जोड़ने वाली ट्रेनें शामिल किया गया है। वेस्टर्न रेलवे के अनुसार 

    1. ट्रेन संख्या 02921- मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाईंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल (डेली) ट्रेन की समय सीमा को अगली सूचना तक के लिए बढ़ा दिया गया है।  यह ट्रेन पहले से निर्धारित समय पर ही आगे भी चलती रहेगी। 
    2.  ट्रेन संख्या 02922- सूरत-मुंबई सेंट्रल फ्लाईंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल (डेली) ट्रेन की समय सीमा को अगली सूचना तक के लिए बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन पहले से निर्धारित समय पर ही आगे भी चलती रहेगी। 
    3. ट्रेन संख्या 05046- ओखा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 27 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    4. ट्रेन संख्या 05045- ओखा-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 24 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    5. ट्रेन संख्या 06501- अहमदाबाद-यशवंतपुर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 29 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    6. ट्रेन संख्या 06502- यशवंतपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 27 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    7. ट्रेन संख्या 06505- गांधीधाम-बेंगलुरु स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 29 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    8. ट्रेन संख्या 06506- बेंगलुरु-गांधीधाम स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 27 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    9.  ट्रेन संख्या 06507- जोधपुर-बेंगलुरु स्पेशल (साप्ताह में दो दिन) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 03 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    10.  ट्रेन संख्या 06508- बेंगलुरु-जोधपुर स्पेशल (साप्ताह में दो दिन) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    11.  ट्रेन संख्या 06209- अजमेर-मैसूर स्पेशल (साप्ताह में दो दिन) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 02 जुलाई 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    12. ट्रेन संख्या 06210- मैसूर-अजमेर स्पेशल (साप्ताह में दो दिन) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 29 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।  
    13. ट्रेन संख्या 06521- यशवंतपुर-जयपुर सुविधा स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 24 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    14. ट्रेन संख्या 06522- जयपुर-यशवंतपुर सुविधा स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन के परिचालन की समय सीमा को 26 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    15. ट्रेन संख्या 06205- बेंगलुरु-अजमेर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 25 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    16.  ट्रेन संख्या 06206- अजमेर-बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 28 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    17. ट्रेन संख्या 06534- बेंगलुरु-जोधपुर फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 27 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 
    18. ट्रेन संख्या 06533- जोधपुर-बेंगलुरु फेस्टिवल स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन को 30 जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। 

    पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई आधार पर 11 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। 

    भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं कोदेखते हुए गांधीधाम-विशाखापटनम के बीच चल रही गांधीधाम-विशाखापटनम सुपरफास्ट स्पेशल को 27 जून 2021 तक विस्तारित करने का फैसला लिया गया है।

    इन स्पेशल ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त डिब्बे 

    इस तरह रेलवे ने होली पर यात्रा प्लान कर रहे यात्रियों के लिए कई ट्रेनों का विकल्प  दिया है।