India's eyes on Kuwait issue, Foreign Minister of both countries talked about this: Foreign Ministry

Loading

नई दिल्ली: कुवैत सरकार द्वारा लाए एक्सपेट कोटा बिल पर गुरुवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘ कुवैत में हुए घटनाक्रम पर निकटता से नजर बनी हुई है. इस मामले पर भारत और कुवैत के विदेश मंत्रियों के बीच चर्चा हुई है. हम उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों को साझा करते हैं, जो लोगों से लोगों के बीच गहराई से जुड़ते हैं.’

आयोजित प्रेस वार्ता में प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘ कुवैत सहित पुरे गल्फ क्षेत्र में भारतीय समुदाय में उनके योगदान को अच्छी तरह से पहचाना जाता है. हमने अपनी उम्मीदों को साझा किया है कि कुवैत फैसले में इसे ध्यान में रखे.’

बतादें कि कुवैत की नेशनल असेंबली की कानूनी और विधायी समिति ने प्रवासी कोटा बिल को मंजूरी दे दी है. इस बिल की मंजूरी से यहां पर काम कर रहे 8 लाख भारतीयों की नौकरियों पर असर पड़ेगा और उन्हें देश छोड़ना पड़ सकता है.

दरअसल पिछले महीने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख सबा अल खालिद अल सबाह ने प्रवासियों की कुल 70 फीसदी आबादी को घटाकर 30 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा था, जिसे मंजूर कर लिया गया है. बिल के मंजूर होने से कुवैत में रहने वाले दुनिया के अन्य देशों के प्रवासी भी प्रभावित होंगे.