Puri

Loading

नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन पर गुरुवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा, ‘ अंतराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन 18 जुलाई से शुरू किया जायेगा. इस दौरान 18 जुलाई से 1 अगस्त के बीच एयर फ्रांस दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से पेरिस के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगा.’ .

बतादें कि 25 मार्च से अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगा हुआ है. ईद दौरान वंदे भारत मिशन के अंतर्गत अन्य देशों में फंसे लोगों को भारत वापस लाया जारहा है. वहीं 25 मई से घरेलु उड़ने शुरू की गई है, जिसका 33 प्रतिशत यात्रियों के साथ संचालन किया जा रहा है. 

तीन देशों से वार्ता अंतिम चरण में 
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा,’ हमारी वार्ता 3 देशों  फ्रांस, अमेरिका और जर्मनी के साथ एक उन्नत स्तर पर है. एयर फ्रांस 18 जुलाई से 28 अगस्त तक दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पेरिस के लिए 28 उड़ानें संचालित करेगा. अमेरिका 17-31 जुलाई को 18 उड़ानें बी/डब्ल्यू से उड़ान भरेगा लेकिन यह अंतरिम है. हमारे पास जर्मनी से भी अनुरोध है.’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘ अमरीका के मामले में हमने यूनाइटेड एयरलाइंस के एक समझौता किया है, जिसके अनुसार वह 17 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक 18 उड़ानों का संचालन करेगा. लेकिन यह एक अंतरिम है. जर्मनी से भी हमारा अनुरोध है और लुफ्थांसा के साथ एक समझौता लगभग पूरा हो चुका है. .’