Taking away the copy of the statement from the hands of the minister, waving its pieces in the air is an attack on parliamentary democracy: Naidu

Loading

नयी दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस पर शनिवार को उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Venkiah Naidu) ने अधिक समतामूलक समाज के निर्माण का आह्वान किया। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार इस वर्ष इस दिवस की थीम ‘‘सभी के लिए पर्यावरण एवं सामाजिक न्याय” की चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना है।

उप राष्ट्रपति कार्यालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस, समाज के दुर्बल वर्गों के प्रति हमारे विशेष दायित्व की याद दिलाता है। महामारी ने इन वर्गों को अधिक प्रभावित किया है। दुर्बल वर्गों की सहायता के लिए सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ, अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी अपेक्षित है।”