
जम्मू. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर मादक पदार्थों के 58 पैकेट और दो पिस्तौल बरामद की हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। बल के एक अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध तस्करों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात आर एस पुरा सेक्टर के अरनिया इलाके में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे नाकाम कर दिया गया।
Jammu and Kashmir: 2 pistols, 4 magazines & ammunition along with suspected narcotics seized after Border Security Force (BSF) foiled an attempt to smuggle arms, ammunition & narcotics into India in Arnia area along the International Border from Pakistan side. pic.twitter.com/i4pNvcuZhQ
— ANI (@ANI) September 20, 2020
उन्होंने कहा कि बुधवार और बुल्लेचक सीमा चौकियों के सैनिकों की नजर अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट कुछ पाकिस्तानियों की संदिग्ध गतिविधि पर पड़ी। वे अंधेरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारी ने कहा कि बीएसएफ ने गोलीबारी कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने बताया कि आज सुबह सघन तलाशी के दौरान मादक पदार्थों के 58 पैकेट, दो पिस्तौल, चार मैग्जीन और कुछ गोला बारूद बरामद हुआ है।