Javed Akhtar's tweet on Shaheed Bhagat Singh, Kangana gave this answer

Loading

मुंबई: शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) की 113वीं जयंती के मौके पर जानेमाने लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के एक ट्वीट को लेकर ट्विट्टर पर जम कर बहस हो रही है। इस बहस में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी कूद पढ़ीं हैं। कंगना ने जावेद अख्तर के ट्वीट को निशाने पर लिया है।  

शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर जावेद अख्तर ने ट्वीटर पर लिखा, “कुछ लोग न केवल इस तथ्य का सामना करने से इनकार करते हैं, बल्कि इसे दूसरों से भी छुपाना चाहते हैं कि शहीद भगत सिंह एक मार्क्सवादी थे और उन्होंने ‘मैं नास्तिक क्यों हूं’ एक लेख भी लिखा था। आप अंदाजा लगा सकते है कौन हैं ऐसे लोग ? मुझे आश्चर्य है कि अगर भगत सिंह आज होते तो वह उन्हें क्या कहकर बुलाते?”

जावेद अख्तर के इस ट्वीट के पर कंगना ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, “मुझे भी आश्चर्य है कि अगर भगत सिंह आज जीवित होते तो क्या वह जनता द्वारा लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई सरकार के खिलाफ बागी होते? और इसके अलावा क्या वह धर्म के नाम पर अपनी भारत माता के टुकड़े होने देते? क्या वह आज भी नास्तिक रहना पसंद करते या फिर वह बसंती चोला पहनते?”