Hemant Sarkar's double character revealed in coal block auction: BJP

    Loading

    रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) ने आज यहां कहा कि उनकी राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि खून की कमी से किसी की मौत न हो। मुख्यमंत्री झारखण्ड एड्स कंट्रोल सोसायटी द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखण्ड के ब्लड बैंकों में खून की अक्सर कमी रहती है और समय पर रक्त नहीं मिलने से कई लोगों की मृत्यु हो जाती है। 

    सोरेन ने कहा कि आज कुछ जिलों में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के निर्माण का शुभारंभ किया गया है और इस कार्य का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘सभी जिलों में इस तरह की व्यवस्था हो, इस लक्ष्य के साथ सरकार आगे बढ़ रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी ना हो और किसी की मृत्यु का कारण खून की कमी ना बने।” 

    मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रक्तदान हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। विभिन्न जगहों पर शिविर लगाकर लोग सुरक्षित रक्तदान कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ऑड्रे हाउस में आयोजित रक्तदान शिविर पहुंच कर रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र सौंपा। (एजेंसी)