Gujarat government has so far recovered 249 crores for violation of corona rules and not applying masks, fined many people
Representative Photo

    Loading

    रांची: झारखंड (Jharkhand Corona Updates) में 23 अप्रैल से लागू लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान पुलिस ने मास्क नहीं लगाने वाले 31,131 लोगों से 25 लाया रुपये जुर्माना वसूला है। झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 132 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के 5974 नए मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक संक्रमण से कुल 3205 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,57,345 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

    झारखंड पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में लॉकडाउन के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर, मास्क नहीं लगाने वालों से कुल 25,01,940 रुपये जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान सर्वाधिक 4,23,600 रुपये जमशेदपुर में 978 लोगों से वसूले गये। 

    झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते दुष्परिणाम को रोकने के लिए लॉकडाउन को 13 मई तक बढ़ाने का फैसला आज ही लिया गया है। राज्य में अभी तक 1,94,433 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 59,707 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 36,209 नमूनों की जांच की गयी।  (एजेंसी)