coal
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

दुमका (झारखंड). दुमका (Dumka) के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवाहिनी गाँव में अवैध कोयला खनन (Illegal Coal Mining) बंद कराने गये एसडीओ महेश्वर महतो सहित जिला टास्क फोर्स की एक टीम को बृहस्पतिवार को बंधक बना लिया गया।

हालांकि, इसकी सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने उन्हें मुक्त करा लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिले के पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा ने बताया कि पंचवाहिनी पश्चिम बंगाल की सीमा से लगा नक्सल प्रभावित इलाका है।

वहाँ कुंआनुमा गड्ढा खोद कर स्थानीय लोग अवैध रूप से कोयले का खनन कर रहे थे, जिसे बंद करने के लिए वहां बृहस्पतिवार को एसडीओ महेश्वर महतो और एसडीपीओ नूर मुस्तफा के नेतृत्व में जिला टास्क फोर्स की एक टीम गई थी। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भेजा गया, जिसने उन्हें मुक्त करा लिया।