Jyotiraditya Scindia

Loading

नई दिल्ली: राजस्थान कांग्रेस में शुरू राजनीतिक उथलपुथल के बीच कांग्रेस के पूर्व नेता और वर्तमान भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का समर्थन किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस में योग्यता और काबिलियत की कोई अहमियत नहीं है.’ 

सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मेरे पुराने साथी रहे सचिन पायलट को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा हाशिए और दरकिनार करते देख दुखी हूँ.इससे यह पता चलता है कि कांग्रेस में योग्यता और काबिलियत की कोई अहमियत नहीं है.’

बतादें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार सिंधिया ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व और मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा लगातार किये जारहे उपेक्षा से नाराज़ होकर मार्च में अपने छह मंत्रियों समेत 22 विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे. सिंधिया समर्थक विधायकों के इस्तीफ़े के बाद कमल नाथ सरकार गिर गई. जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्त्व में भाजपा ने एक बार पुनः मध्यप्रदेश में अपनी सरकार बनाई. 

यह भी पढ़ें
  • सिब्बल

    पायलट ने सिंधिया से की मुलाकात 
    राजस्थान में शुरू संकट के बीच सचिन पायलट ने अपने पूर्व साथी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया से उनके दिल्ली वाले आवास में मुलाकात की है. दोनों नेताओं के बीच करीब 40 मिनट तक मुलाकात चली. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच मौजूदा स्थिति को लेकर चर्चा हुई.