Retired High Court judge to investigate deaths of 24 patients due to lack of oxygen in Karnataka
File Photo: ANI Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में ऑक्सीजन की कमी के चलते लगातार मौतें हो रही है। इसी बीच कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि राज्य के चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की जान चली गई है। इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर तमाम दावों की पोल खुल गई है। 

    ज्ञात हो कि कर्नाटक के चामराजनगर में ऑक्सीजन सही समय पर न पहुंचने के कारण 24 लोगों की मौत हुई है। ये पूरी घटना कल मध्य रात्रि की बतायी जा रही है। इस हादसे के बाद प्रशासन हरकत में आ गई है। मैसूर से चामराजनगर के लिए 250 ऑक्सीजन सिलेंडर को भेजा गया है। 

    कर्नाटक में ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की गई जान-

    वहीं खबर है कि चामराजनगर अस्पताल को बेल्लारी से ऑक्सीजन मिलनेवाला था लेकिन इसे आने में देरी हो गई। जिसके चलते इतनी बड़ी घटना हो गई। जानकारी के अनुसार जान गंवाने वाले ज्यादातर कोविड मरीज वेंटिलेटर पर थे।