Ramban: Jammu and Kashmir highway closed due to landslide

Loading

 बनिहाल/जम्मू. रामबन जिले में भूस्खलन के चलते बृहस्पतिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया, जिसके चलते 300 से अधिक वाहन वहां फंस गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कश्मीर को देश के बाकी हिस्से से जोड़ने वाले 270 किलोमीटर लंबे इस एकमात्र राजमार्ग को मेहार इलाके में बड़ा भूस्खलन होने के चलते बंद कर दिया गया है। पुलिस उपाधीक्षक (राजमार्ग) अजय आनंद ने कहा कि मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और शुक्रवार की दोपहर तक यह काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेहार रामबन में दोनों ओर लगभग 300 वाहन फंसे हुए हैं।