केन्या कोरोना की लड़ाई में आया साथ, भारत को 12 टन फूड प्रोडक्ट्स दान किए

    Loading

    मुंबई. केन्या ने कोविड-19 राहत प्रयासों (COVID Relief) के तौर पर भारत (India) को 12 टन खाद्य (Food Products) उत्पाद दान दिए हैं। एक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि पूर्वी अफ्रीकी देश ने इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी को 12 टन चाय, कॉफी और मूंगफली दिए, जिनका उत्पादन स्थानीय तौर पर किया गया था। इन खाद्य सामग्रियों के पैकेट महाराष्ट्र में बांटे जाएंगे।

    भारत में अफ्रीकी देश के उच्चायुक्त विली बेट ने कहा, ‘‘केन्या सरकार खाद्य पदार्थ दान देकर कोविड-19 महामारी के दौर में भारत की सरकार और उसके लोगों के साथ एकजुटता दिखाना चाहती है।’’

    यह खाद्य सामग्री देने के लिए नयी दिल्ली से मुंबई आए ब्रेट ने कहा कि यह दान अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले लोगों को दिए जाने के लिये है, जो लोगों की जान बचाने के लिए घंटों काम कर रहे हैं। (एजेंसी)