
तिरुवनंतपुरम. अभी आ रही खबर के अनुसार केरल में मालाबार एक्सप्रेस के लगेज कंपार्टमेंट में आग लगी है। आज सुबह तिरुवनंतपुरम जिले के वर्कला के पास मालाबार एक्सप्रेस की लगेज वैन में आग पकड़ ली। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Kerala: Luggage van of Malabar Express caught fire near Varkala in Thiruvananthapuram district today morning. No casualties reported. pic.twitter.com/QGhacx9FGh
— ANI (@ANI) January 17, 2021
घटना के अनुसार मेंगलुरु-तिरुवनंतपुरम मालाबार एक्सप्रेस के पार्सल (मालवहन) डिब्बे में रविवार को यहां से करीब 40 किलोमीटर दूर आग लग गई। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतारने के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन चालक ने वर्कला और परावुर स्टेशन के बीच इडावा में सुबह सात बजकर 40 मिनट पर पार्सल डिब्बे से धुआं उठता देखा और तत्काल रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि आग पार्सल डिब्बे तक ही सीमित थी और रेल को मौके पर ही रोका गया है।