Konkan Rail Line Affected : Konkan route train service affected due to Mudslide on railway line
Photo: ANI

    Loading

    मंगलुरु (कर्नाटक): मंगलुरु से ठोकुर के बीच कुलशेखर-पडिल रेलवे लाइन (Railway) मार्ग पर एक सुरंग (Tunnel) के पास शुक्रवार को जबरदस्त भूस्खलन (Mudslide) हुआ। रेलवे के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, रेलवे लाइन से मलबा हटाए जाने तक कोंकण (Konkan) मार्ग की सभी ट्रेनों (Trains) की आवाजाही प्रभावित रहेगी।

    मंगलुरु-ठोकुर खंड दक्षिण रेलवे-कोंकण रेलवे के अंतर्गत पड़ता है और यह ठोकुर से शुरू होता है। रेलवे ने पटरी के पास भूस्खलन रोकने के लिए एक दीवार का निर्माण किया है, लेकिन भूस्खलन इतना जबरदस्त था कि मलबा रेलवे लाइन पर जमा हो गया।

    रेलवे के कर्मचारियों ने रेलवे लाइन साफ करने का काम शुरू कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है।