Koshyari and Pawar paid tribute to Jaswant Singh

Loading

मुंबई. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Maharashtra Governor Bhagat Singh Kosari ) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के अध्यक्ष शरद पवार (President Sharad Pawar) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह (Former Union Minister Jaswant Singh) के निधन पर रविवार को शोक व्यक्त किया तथा देश के प्रति उनके योगदान की प्रशंसा की। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी सहयोगी जसवंत सिंह (82) (Jaswant Singh) का लंबी बीमारी के बाद रविवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया। कोश्यारी ने कहा कि सिंह एक बड़े देशभक्त, मुखर वक्ता थे। उन्होंने वाजपेयी सरकार में रक्षामंत्री, विदेश मंत्री और वित्तमंत्री रहते हुए अमिट छाप छोड़ी।

राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘ उनके संसद के बाहर और भीतर दिए भाषणों और टिप्पणी का इंतजार रहता था। मुझे गर्व है कि जसवंत सिंह जी को करीब से जानने का मौका मिला। उनके निधन से भारत ने विश्वस्तरीय राजनयिक और नेता खो दिया।” पवार ने ट्विटर पर अपने संदेश में कहा कि सिंह एक प्रमुख सांसद थे और उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते हुए देश की सेवा की। जसवंत सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी का करीबी माना जाता था। उन्होंने वाजपेयी सरकार में रक्षा, वित्त और विदेश मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी। भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर वर्ष 2014 में बतौर निर्दलीय उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे।(एजेंसी)