covid-19 testing in 23 Naga health centers from tomorrow
File Photo

    Loading

    लेह: केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Outbreaks) के 251 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,811 हो गयी है जबकि इस दौरान 131 मरीज संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। नए मामलों के सामने आने के बाद लद्दाख में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1494 हो गयी है जिनमें से 1264 मरीज लेह जिले में हैं जबकि 230 मरीज कारगिल में हैं। 

    लद्दाख में इस महामारी के कारण अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 107 मौतें लेह में जबकि 44 मौतें कारगिल में हुई हैं। कोविड-19 के नए मामलों में 182 मामले लेह से जबकि 69 मामले कारगिल से सामने आए हैं। 

    लद्दाख में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 13,166 हो गयी है जो कुल संक्रमितों का 89 प्रतिशत से भी अधिक है। (एजेंसी)