Leader of Opposition in Punjab Legislative Assembly MLA Harpal Cheema Corona found positive
Image:Twitter/@HarpalCheemaMLA

    Loading

    चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) विधानसभा में विपक्ष के नेता (Opposition Leader) एवं आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) (आप) विधायक (MLA) हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं। चीमा ने बुधवार को एक ट्वीट कर कोरोना से अपने संक्रमित होने की जानकारी दी।

    आप विधायक ने टि्वटर पर लिखा, ‘‘मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गया हूं। मुझमें बीमारी के हल्के लक्षण हैं। मैं अपने डॉक्टरों की सलाह पर पृथकवास में रहकर इलाज करवा रहा हूं। मैं पिछले कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं।”

    पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दीरबा से आप विधायक चीमा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। कैप्टन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए विपक्ष के नेता हरपाल चीमा जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”