Hyderabad Election Result LIVE | 149 वार्डों का परिणाम घोषित, TRS 55, बीजेपी 48 और AIMIM ने 44 सीटें जीती | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेट3 years ago

149 वार्डों का परिणाम घोषित, TRS 55, बीजेपी 48 और AIMIM ने 44 सीटें जीती

ऑटो अपडेट
द्वारा- Rahul Goswami
सीनियर कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Amit Borkar
कंटेन्ट राइटर
द्वारा- Shubham Sondawale
कंटेन्ट राइटर
22:15 PMDec 04, 2020

149 वार्डों का परिणाम घोषित

कुल 150 वार्डों में से 149 वार्डों का परिणाम घोषित. टीआरएस ने 55, बीजेपी ने 48, एआईएमआईएम ने 44 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं.

21:18 PMDec 04, 2020

भाजपा के लिए नैतिक जीत

भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को "नैतिक जीत" बताते हुए शुक्रवार को कहा कि भगवा पार्टी तेलंगाना में टीआरएस की "एकमात्र विकल्प" के रूप में उभरी है.

20:11 PMDec 04, 2020

146 वार्डों का परिणाम घोषित

कुल 150 वार्डों में से 146 वार्डों का परिणाम घोषित. टीआरएस ने 56, बीजेपी ने 46, एआईएमआईएम ने 42 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं.

19:10 PMDec 04, 2020

अडगुट्टा और सीताफलमंडी वार्डों को रखा बरकरार

 

टीआरएस ने सिकंदराबाद में अडगुट्टा और सीताफलमंडी वार्डों को रखा बरकरार। 

18:46 PMDec 04, 2020

कुल 131 वार्डों के परिणाम घोषित

कुल 150 वार्डों में से 131 के परिणाम घोषित। टीआरएस ने 53, बीजेपी ने 35, एआईएमआईएम ने 42 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं. 

18:23 PMDec 04, 2020

टीआरएस 46

टीआरएस 46, बीजेपी 32, एआईएमआईएम 41 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं.

17:55 PMDec 04, 2020

टीआरएस एक नंबर पर 

टीआरएस ने 42, बीजेपी ने 25, एआईएमआईएम 37 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं. 

17:51 PMDec 04, 2020

हाफिजपेट से टीआरएस उम्मीदवार जीते

हाफ़िज़पेट डिवीज़न से टीआरएस की उम्मीदवार पुजीथा जगदीश्वर की जीत.

17:38 PMDec 04, 2020

5.25 बजे तक घोषित परिणाम

5.25 बजे तक घोषित परिणामों के अनुसार, टीआरएस ने 41 सीटें, भाजपा ने 22, एआईएमआईएम ने 34 और कांग्रेस ने 2 सीटें जीती हैं. 

17:27 PMDec 04, 2020

बीजेपी और AIMIM के बीच कड़ी लड़ाई

शुरूआत में पिछड़ने के बाद टीआरएस ने बढ़त बना ली है. केसीआर की पार्टी पहले स्थान पर चल रही है. वहीं, दूसरे नंबर के लिए बीजेपी और AIMIM के बीच कड़ी लड़ाई है.

Load More

Loading

नयी दिल्ली. आज ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। फिलहाल मतगणना जारी है। आज ओवैसी (Asaduddin Owesi) अपना किला बचा पाएंगे या बीजेपी (BJP) सेंध लगाएगी इसपर भी सबकी निगाह है। GHMC की 150 सीटों पर 1,122 प्रत्याशी फिलहाल मैदान में हैं। बीजेपी ने जहाँ इस चुनाव के प्रचार में अपने टॉप नेताओं को झोंक दिया था इसलिए भी यह चुनाव अब काफी काफी रोचक और दिलचस्प हो गया है।

 

 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.