LPG gas cylinder
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. फिर एक बार आम आदमी को महंगाई की चोट लगी है, जिसके दर्द से आम इंसान कहार रहा है। दरअसल सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Liquefied Petroleum Gas, LPG)की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी की है। जिससे बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर (Gas Cylinder Price) की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। आज 25 फरवरी 2021 से बढ़े हुए दाम लागू होंगे। गौरतलब हो कि, इस महीने तीसरी बार गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ाई गई है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। 

    सिलेंडर फरवरी में तीसरी बार हुआ महंगा

    गैस सिलेंडर के दाम फरवरी महीने में तीसरी बार बढ़े है। सरकार ने 4 फरवरी को LPG के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद 15 फरवरी को एक फिर से सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ा दिए गए थे। और अब यह तीसरी बार है जब फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    तीन महीने में 200 रुपये बढ़े दाम 

    बता दें कि, 1 दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए, जिसके बाद 644 रुपये वाला सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोत्तरी के बाद इसकी कीमत 644 रुपये से बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 719 रुपये से 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई।

    कॉमर्शियल गैस के दाम 

    एलपीजी के दाम वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को बदले जाते है। इस बार एक फरवरी को सिर्फ कामर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 190 रुपये  बढ़े  थे।  इसके बाद देश की राजधानी में 19 किलो वाले सिलेंडर का भाव 1533.00 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये, मुंबई में 1482.50 रुपये और चेन्नई में 1649.00 रुपये हो गए हैं।