Lu outbreak may be less than Thursday: IMD

Loading

नयी दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि उत्तर भारत में बृहस्पतिवार से अधिकतम तापमान में कमी आने की संभावना है, जो कि भीषण गर्मी की चपेट में है। उत्तर और मध्य भारत में पिछले कई दिनों से लू का प्रकोप जारी है और साथ ही कई जगहों पर तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जा रहा है। विभाग ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ से 28 से 30 मई तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी है। (एजेंसी)