Sharad Pawar and Bommai

    Loading

    बेंगलुरु. महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल (Jayant Patil) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Karnataka CM Basavaraj Bommai) के साथ शुक्रवार को उनके आवास पर नदी जल बंटवारे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।

    मुख्यमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि बोम्मई और पाटिल ने कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच जल बंटवारे और बाढ़ के दौरान दोनों राज्यों के सहयोग पर चर्चा की।

    महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार भी नदी जल बंटवारे के मुद्दे पर चर्चा के लिए जल्द ही बैठक करने पर सहमत हुए। बयान के अनुसार इस संबंध में नई दिल्ली में बैठक करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

    गौरतलब है कि पाटिल ने 19 जून को कर्नाटक का दौरा किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा और तत्कालीन गृह मंत्री बोम्मई के साथ पानी के मुद्दों पर चर्चा की थी और दोनों पक्ष कृष्णा नदी और भीमा नदी घाटियों में बाढ़ प्रबंधन के संबंध में बेहतर समन्वय और संचार के लिए सहमत हुए थे। (एजेंसी)