Mehbooba Mufti
PTI Photo

Loading

श्रीनगर. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पार्टी के सहयोगी वहीद पारा की गिरफ्तारी को ‘दिल्ली के हमले’ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उनकी पार्टी के खिलाफ ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के तहत उठाया गया कदम बताया।

महबूबा ने ट्वीट किया, “सबूत नहीं रहने के कारण एनआईए की अदालत से जमानत मिलने के बाद अब सीआईके द्वारा वहीद पारा पर यूएपीए के तहत आतंकवाद के फर्जी आरोपों में एक और मामला दर्ज किया गया है।”

उन्होंने ट्वीट में कहा, “दिल्ली के हमले के खिलाफ आवाज उठाने के लिए पीडीपी के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत यह कार्रवाई की गयी है।”

पुलिस की इकाई काउंटर इंसरजेंसी कश्मीर(सीआईके) द्वारा सोमवार को पारा की गिरफ्तारी पर मुफ्ती ने यह प्रतिक्रिया दी। आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन के साथ पीडीपी की युवा इकाई के अध्यक्ष पारा के कथित जुड़ाव के मामले में एनआईए की अदालत द्वारा जमानत मिलने के दो दिन बाद उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है।