Ministry's committee will review the situation regarding holding of NEET, JEE: Ramesh Pokhriyal 'Nishank'

Loading

नयी दिल्ली.  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 के बढ़े मामलों को लेकर चिंताओं के बीच मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की स्थिति पर एक समिति गौर करेगी । अभिभावकों और छात्रों ने जुलाई में परीक्षा आयोजित करने को लेकर चिंता प्रकट की है। निशंक ने कहा, ‘‘जेईई और नीट की परीक्षा में बैठने के लिए मौजूदा परिस्थिति और छात्रों तथा अभिभावकों से मिले अनुरोध पर गौर करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों और अन्य विशेषज्ञों की एक कमेटी को स्थिति की समीक्षा करने को कहा गया है। कल तक समिति अपनी सिफारिश सौंपेगी।” मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का आयोजन 26 जुलाई को और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा जेईई का आयोजन 18-23 जुलाई को होना है । पिछले सप्ताह केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक से 15 जुलाई को आयोजित होने वाली बोर्ड की सभी लंबित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था ।