Monsoon reaches Kerala, rain starts

Loading

नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा लगाए अनुमान के दो दिन पहले ही मानसून केरल पहुंच गया हैं। जिसका दावा स्काईमेट ने शनिवार को किया। बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने अप्रैल में कहा था कि एक जून को मानसून केरल पहुचेंगा और देश में 96-100 प्रतिशत वर्षा होगी।

मौसम को लेकर स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह ने कहा कि केरल में मानसून अनुमानित समय के दो दिन पहले पहुंच चूका हैं। इसको मापने के लिए हमने बारिश, आउटवेव लॉन्गवेव रेडिएशन (ओएलआर) मूल्य और हवा की गति जैसी सभी स्थितियों की निगरानी पूरी तरह से की गई है। जिसके बाद यह घोषणा की गई हैं।

बता दें कि भारत में मुख्यता मानसून जून से लेकर सितंबर तक चलता हैं। जिसमें सबसे ज्यादा बारिश होती हैं। इस दौरान दक्षिण-पश्चिम से आने वाले मानसून से होती हैं। जिसके बाद यह धीरे-धीरे पुरे देश में फैलता हैं।