महाराष्ट्र में बेमोसम बारिश
महाराष्ट्र में बेमोसम बारिश

    Loading

    नई दिल्ली: भारत के कई हिस्सों में मानसून (Monsoon Updates) की दस्तक के साथ ही लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कई जगहों पर बरसात से दिक्कतें भी बढ़ी हैं। इसी बीच मौसम विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी, मध्यम सहित हल्की बारिश की आशंका जताई है। आईएमडी ने गोवा, कोंकण, हरियाणा-उत्तराखंड और हिमाचल के कुछ इलाकों, जम्मू-कश्मीर सहित बंगाल के कुछ हिस्सों में आने वाले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जताया है। 

    वहीं दक्षिणी गुजरात, कर्नाटक के तटीय इलाकों, राजस्थान-बिहार के पूर्वी हिस्सों, यूपी-मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। झारखंड, ओडिशा, केरल, तेलंगाना में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 

    उल्लेखनीय है कि आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में 21 जुलाई तक भारी बारिश की बात कही है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत, पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान सहित मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि बाद में बारिश कम होने की भी बात कही गई है।