नगालैंड में कोविड-19 के 117 नए मामले दर्ज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,680 हुई

    Loading

    कोहिमा: नगालैंड में सोमवार को कोविड-19 के 117 नए मामले सामने आए, जबकि इस अवधि में 215 लोग संक्रमणमुक्त हुए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,680 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में 14 अप्रैल के बाद से पहली बार ऐसा है, जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या दैनिक नए मामलों से ज्यादा है। 

    स्वास्थ्य मंत्री एस पी फोम ने एक ट्वीट किया कि आज संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 47 मामले कोहिमा में सामने आए । अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण से 13 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 376 हो गई। 

    राज्य में अब 4,934 मरीजों का उपचार चल रहा है और अब तक 15,738 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। इस बीच, राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर ऋतु थूर ने बताया कि अब तक 2,14,501 लोगों को कोविड-19 के टीके लगे हैं। (एजेंसी)