corona
File Pic

    Loading

    कोहिमा: नगालैंड में एक बार फिर कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। राज्य में शुक्रवार को 95 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 26,476 जबकि तीन और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 519 हो गयी। लगातार चौथे दिन संक्रमण के मामलों में वृद्धि हुई और संक्रमण दर 10.83 प्रतिशत हो गयी जबकि राष्ट्रीय औसत 2.6 प्रतिशत है। 

    कोहिमा में 47, त्वेनसांग में 13, मोकोकचुंग में 11, दीमापुर में नौ, लोंगलेंग में छह मामले आए। राज्य में एकीकृत रोग निगरानी परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ न्येनथुंग किकोन ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 61 लोग ठीक हो गए। 

    राज्य में अब तक 24,145 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक कुल 2,44,460 नमूनों की जांच की गयी। बहरहाल, नागालैंड सरकार ने ‘अनलॉक’ के तीसरे चरण में प्रतिबंधों में ढील के साथ शुक्रवार को उच्च-माध्यमिक स्कूलों और कॉलेजों को 26 जुलाई से फिर से खोलने की अनुमति दी। 

    सरकार के प्रवक्ता नीबा क्रोनू ने कहा कि ‘अनलॉक’ का तीसरा चरण 18 जुलाई से शुरू होगा और एक अगस्त तक चलेगा। (एजेंसी)