pm-Modi

Loading

नयी दिल्ली/भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज  ‘प्रधानमंत्री आवास योजना मध्यप्रदेश’ (Pradhanmantri Awas Yojna- MP) के अंतर्गत निर्मित 1.75 लाख घरों की चाभी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सौंपते हुए ।

बता दें कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को राज्य सरकार ने ‘घर प्रवेशम’ नाम दिया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री पौने दो लाख लोगों को उनका घर सौंपा जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan)भी मौजूद हैं । 

प्रधानमंत्री आवास योजना को दो हिस्सों में बंटा गया है। पहला ग्रामीण दूसरा शहरी। इस योजना के तहत गरीबों को घर निर्माण के लिए 1.20 लाख से लेकर 2.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है। जिसमे 60 प्रतिशत राशी केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार वहां करती है।