Nitish Kumar

Loading

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाख में चीन की “कायराना हरकत” से देशभर में आक्रोश है और राष्ट्र प्रतिशोध लेने के लिए एकजुट है। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर स्थिति पर प्रधानमंत्री द्वारा आहूत सर्वदलीय बैठक में जद यू अध्यक्ष के तौर पर कुमार ने अपने विचार रखे। पूर्वी लद्दाख में स्थित गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए सेना के 20 कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि शहीदों में से पांच बिहार के थे। कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पूरा देश प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक साथ खड़ा है।