भारतीयों को लाने के लिये एक जून से समुद्र सेतु अभियान का अगला चरण शुरू करेगी नौसेना

Loading

नयी दिल्ली.  नौसेना कोरोना वायरस महामारी के चलते दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिये एक जून से समुद्र सेतु अभियान का दूसरा चरण शुरू करेगी। शनिवार को नौसेना की एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ”इस चरण में नौसेना का जलश्व जहाज श्रीलंका के कोलंबो से 700 लोगों को तमिलनाडु के तूतीकोरीन लेकर आएगा। इसी तरह 700 अन्य भारतीयों को मालदीव के माले से तूतीकोरीन लाया जाएगा।” इससे पहले इस अभियान के पिछले चरण में नौसेना 1,488 भारतीयों को माले से कोच्चि लेकर आई थी। (एजेंसी)