Sibal

Loading

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) के राजग से अगल होने को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ पार्टी की गठबंधन की राजनीति छिन्न-भिन्न हो रही है तथा एनडीए (राजग) अब ‘नॉन डेमोक्रेटिक एलायंस’ (अलोकतांत्रिक गठबंधन) बन गया है।

सिब्बल ने कांग्रेस के हालिया पत्र विवाद के संदर्भ में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से विपक्षी पार्टी पर निशाना साधे जाने को लेकर भी उन पर पलटवार किया और कहा कि कांग्रेस में अब भी लोगों को अपनी राय रखने के लिए स्थान है, लेकिन भाजपा में ऐसा कुछ नहीं है।

वह उन 23 नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने कांग्रेस के संगठन में व्यापक बदलाव को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखा था।

सिब्बल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘कृषि संबंधी कानूनों को लेकर भाजपा की गठबंधन की राजनीति अब छिन्न-भिन्न हो रही है और एनडीए अब ‘नॉन डेमोक्रेटिक एलायंस’ बन गया है।’’

उन्होंने यह आरोप लगाया कि विपक्ष और सहयोगी दलों को दरकिनार करते हुए भाजपा ने कृषि संबंधी विधेयक संसद में पारित करवाए।

सिब्बल के मुताबिक, किसान सड़कों पर हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य खत्म हो रहा है।